Advertisment

काबूल में तालिबान ने किया आत्मघाती हमला, दर्जनों हताहत वाहन क्षतिग्रस्त

काबूल के साश डराक इलाके में गुरुवार सुबह दस बजे के आसपास हुए एक आत्‍मघाती हमले में कम से कम एक दर्जन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. हमले में हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
काबूल में तालिबान ने किया आत्मघाती हमला, दर्जनों हताहत वाहन क्षतिग्रस्त

आत्मघाती धमाका बेहद जबर्दस्त था.

Advertisment

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबूल के साश डराक इलाके में गुरुवार सुबह दस बजे के आसपास हुए एक आत्‍मघाती हमले में कम से कम एक दर्जन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. हमले में हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि आत्मघाती हमले के कुछ घंटे बाद ही इसकी जिम्मेदारी तालिबान ने लेते हुए एक बयान जारी किया है. तालिबान ने बयान में कहा है कि आत्मघाती हमले का निशाना विदेशी सुरक्षा बल थे, जो इलाके में प्रवेश करने जा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को सिओल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिर दी चेतावनी, कह दी बड़ी बात

वीआईपी क्षेत्र में आतंकी हमला
काबूल के मध्‍य का यह इलाका बेहद संवेदनशील और वीआइपी क्षेत्र है. इस इलाके में कई दूतावास व सरकारी भवन स्थित है. अफगानिस्‍तान सरकार के गृह मंत्री नुसरत रहीमी ने इस विस्‍फोट की पुष्टि की है. हालांकि, इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी सूचना फिलहाल नहीं है. खास बात यह है कि एक सप्‍ताह में यह दूसरा बड़ा हमला है. यह हमला ऐसे वक्‍त हो रहा है, जब अमेरिकी प्रशासन ने अफगानिस्‍ता से अपने 5000 सैनिकों को बुलाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः 'सरकार की ज्यादा चालान की इच्छा नहीं, नियमों का पालन हो तो फाइन लगेगा ही नहीं'

सप्ताह भर में दूसरा बड़ा आतंकी हमला
उधर, अधिकारियों ने बताया कि घटना स्‍थल पर राहत‍कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त था कि यहां कई इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे हिल गए. अमेरिकी सैनिकों के ऐलान के दिन काबूल में जबरदस्‍त घमाका हुआ था. इस विस्‍फोट में 16 लोग मारे गए थे. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच के साथ-साथ तमाम ऐहितियाती कदम उठा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया.
  • धमाके से दर्जनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त. दर्जनों हताहत.
  • तालिबान ने आत्मघाती आतंकी हमले की जिम्मेदारी.
taliban Kabul Afghanistan Blast Kabul Suicide Attack
Advertisment
Advertisment