अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानी आतंकियों के आत्मघाती विस्फोट में 43 जवानों की मौत हो गई। आतंकियों ने माइवंड स्थित अफगान नेशनल आर्मी बेस के भीतर बम विस्फोट किया और गोलीबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद रादमानीश ने बताया कि माइवंड जिले के सैन्य अड्डे पर एक आत्मघाती हमलावार ने एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद शिविर में तैनात सैनिकों के साथ संघर्ष हुआ।
अफगान बलों पर इस हफ्ते किया गया यह तीसरा सबसे बड़ा हमला है।
17 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
और पढ़ें: US भारत का सच्चा सहयोगी, चीन चुनौती- टिलरसन
Source : News Nation Bureau