नेपाल से उड़े लापता विमान का सुराग, मानापाथी में हुआ क्रैश

नेपाली सेना ने यात्रियों से भरे लापता विमान का सुराग लगा लिया है. तारा एयर का लापता विमान मानापाथी हिमाल के नीचले हिस्से में देखा गया है. मुस्टांग के कोबान में विमान का मलबा मिला है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
tara air

नेपाल से उड़े लापता विमान का सुराग( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नेपाली सेना ने यात्रियों से भरे लापता विमान का सुराग लगा लिया है. तारा एयर का लापता विमान मानापाथी हिमाल के नीचले हिस्से में देखा गया है. मुस्टांग के कोबान में विमान का मलबा मिला है. नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने बताया कि सेना की चार अलग-अलग रेस्क्यू टीम मानापथी हिमाल के उस स्थान की ओर रवाना किया गया है, जहां विमान को देखा गया है. मुस्तांग जिले के नोर्चांग गुम्बा से सेना की एक टीम को पैदल भेजा गया है, जिसमें रेस्क्यू टीम के 12 मेंबर्स हैं.

नेपाल की सेना ने कहा कि इसी तरह जोमसोम के आर्मी बैरेक से 62 सैनिकों की एक टुकड़ी को भी उसी तरफ रवाना कर दिया गया है. सैनिक प्रवक्ता का कहना है कि दो अन्य टीम को भी आसपास के क्षेत्र से रवाना किया गया है. घने कोहरे और बारिश की वजह से टीम को पैदल वहां तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि इस 19 सीटर के विमान में चार भारतीय, तीन विदेशी और 13 नेपाली नागरिक सवार थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन में नेपाली सेना का एक MI-17 हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि विमान में सवार यात्री सुरक्षित हैं या नहीं. बताया जा रहा है कि सेना के अफसरों ने दूर से धुआं उठते हुए देखा है. इसके बाद ही विमान का सुराग लगा है. अनहोनी की आशंका के बीच नेपाल सेना के जवानों को खराब मौसम के चलते रेस्क्यू करने में समस्या हो रही है. 

Source : News Nation Bureau

Nepal plane crashes Nepal Plane Missing plane wreckage in Mustang
Advertisment
Advertisment
Advertisment