अफगानिस्तान के हेरात-कंधार में बुधवार सुबह भीषण धामाका हुआ है. इस धमाके में अबतक 34 लोगों की मौत बताई जा रही है. वहीं घयाल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबल ब्लास्ट के पीछे की साजिश पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल ये हमला कैसे किया गया है, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: दुनिया भर में हुए संघर्षों में रिकॉर्ड 12,000 बच्चे हताहत हुए: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक, हेरात-कंधार बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी चपेट में आने से 34 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका हुआ था. इस धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं.