Advertisment

लीबियाई विमान अपहर्ता पर आतंकवाद का मामला दर्ज

लीबियाई विमान का शुक्रवार को अपहरण करने वाले मुअम्मर गद्दाफी के दो समर्थकों पर आतंकवाद सहित कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लीबियाई विमान अपहर्ता पर आतंकवाद का मामला दर्ज
Advertisment

लीबियाई विमान का शुक्रवार को अपहरण करने वाले मुअम्मर गद्दाफी के दो समर्थकों पर आतंकवाद सहित कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों लीबियाई नागरिक अली सालेह (28) और मूसा सोको (27) को भारी सुरक्षा के बीच रविवार को माल्टा की अदालत में पेश किया गया।

दोनों पर विमान का अपहपरण करने, 109 यात्रियों सहित चालक दल के सदस्यों को उनकी इच्छा के विरुद्ध बंधक रखने और आतंकवाद की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों आरोपियों ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। दोनों ने अब तक जमानत के लिए अर्जी नहीं दी है।

दोनों अपहर्ताओं ने सेबहा से त्रिपोली जा रहे अफ्रीकियाह एयरवेज के विमान को शुक्रवार को अगवा कर लिया था। बाद में विमान माल्टा के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया था और चार घंटे की जद्दोजहद के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

अंतत: दोनों अपहर्ताओं ने समर्पण कर दिया था। उन्होंने विमान अपहरण के लिए नकली हथियार का इस्तेमाल किया था।

Source : IANS

hijack Afriqiyah Airways
Advertisment
Advertisment
Advertisment