Advertisment

थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों को निकालने की जद्दोजहद जारी, मौसम बन सकता है विलेन

थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने में बचावकर्मियों को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों को निकालने की जद्दोजहद जारी, मौसम बन सकता है विलेन

गुफा में फंसे बच्चे

Advertisment

थाईलैंड में गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने में बचावकर्मियों को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है। चिआंग राय के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने गुरुवार सुबह कहा, 'पहले हमारे सामने समय को लेकर चुनौती थी लेकिन अब मौसम चुनौती बना हुआ है।'

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चिआंग राय क्षेत्र में जल्द ही भारी बारिश होने की संभावना है जिससे जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे थाम लुआंग गुफा परिसर में बच्चों के लिए जोखिम बढ़ सकता है।

चिआंग राय में बीते कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहा है। बचावकर्ता विचार कर रहे है कि समूह को सुरक्षित कैसे बाहर निकाला जाए।

नारोंगसाक के अनुसार, अगर बारिश रुक जाती है तो संभावना है कि समूह थाम लुआंग गुफा परिसर से बाहर निकल सकता है।

गुफा के प्रवेश द्वारा से लेकर जिस स्थान पर बच्चों और उनके कोच ने शरण ली है, उस स्थान तक पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है। इसमें छह घंटे जाने और पांच घंटे लौटने में लगते हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान बजने पर बैठे रहे स्टूडेंट्स, वीडियो हुआ वायरल

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक लगभग 128 मिलियन लीटर पानी को पंप के जरिए बाहर निकाला गया।

थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हैं। ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया। इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मौत मामला में शशि थरूर की मिली जमानत, कोर्ट की इजाजत के बगैर नहीं छोड़ सकते देश

Source : News Nation Bureau

Thailand Thailand football kids
Advertisment
Advertisment
Advertisment