गांजा का इस्‍तेमाल हुआ कानूनी, लगाई ये शर्त

थाईलैंड ने मेडिकल उपयोग और शोध के लिए मारिजुआना के प्रयोग को अनुमति दे दी है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
गांजा का इस्‍तेमाल हुआ कानूनी, लगाई ये शर्त

Marijuana (फाइल फोटो)

Advertisment

थाईलैंड की अंतरिम संसद ने मेडिकल उपयोग और शोध के लिए मारिजुआना के प्रयोग को अनुमति देने के लिए मतदान किया है. विधेयक से जुड़े एक सीनेटर ने सीएनएन को बताया कि नशे के रूप में इसका प्रयोग अभी भी अवैध है. सांसद सोमचाई सावंगकर्ण ने कहा कि देश में मारिजुआना का मेडिकल कारणों के लिए प्रयोग वैध करने संबंधी संशोधन विधेयक पारित होना थाईलैंड वासियों के लिए नए साल का उपहार समझा जा सकता है.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : बैंक जितना भी फायदा नहीं दे पाए म्‍युचुअल फंड, जानें क्‍यों

उन्होंने कहा, "यह संशोधन (मादक पदार्थ विधेयक) आज (मंगलवार) दूसरी और तीसरी सुनवाई में पारित हुआ और रॉयल गैजेट में प्रकाशित होते ही यह लागू हो जाएगा." सीएनएन के मुताबिक, नेशनल लेजिस्लेटिव असेंबली के 166 सदस्यों ने इसके समर्थन में मत दिया और इस प्रस्ताव पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई. 13 सदस्य मतदान प्रक्रिया से दूर रहे.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

थाईलैंड इसके साथ ही मारिजुआना का मेडिकल उपयोग करने वाला दक्षिण-पूर्वी एशिया का पहला देश बन गया है. यह क्षेत्र मादक पदार्थो के प्रति सख्त तथा मादक पदार्थ संबंधित अपराधों के प्रति कड़े दंडों के लिए जाना जाता है.

Source : News Nation Bureau

marijuana
Advertisment
Advertisment
Advertisment