नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं के दबाव का सामना कर रहे केपी शर्मा ओली के राजनीतिक भविष्य पर फैसला एक बार फिर टल गया है. केपी ओपी पर निर्णय करने के लिए देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की अहम बैठक फिर से स्थगित हो गई है. इस बार बैठक को 8 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के मीडिया सलाहकार सूर्य थापा ने इसकी जानकारी दी है. ऐसे में अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की निरंकुश कार्यशैली और उनके भारत-विरोधी बयानों को लेकर आपसी मतभेद दूर करने के लिए और समय मिल गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के वार पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- जवानों की वीरता पर उठा रहे हैं सवाल
इससे पहले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अहम बैठक पहले शनिवार को होने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में यह सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इसी तरह आज होने वाली स्थायी समिति की अहम बैठक को अंतिम समय में ही 8 जुलाई तक टाल दिया गया है.
उधर, रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर अहम बातचीत हुई, जो बेनतीजा रही. सूत्रों ने बताया कि रविवार को मुलाकात के दौरान दोनों नेता अपने-अपने रुख पर अड़े रहे, जिससे उनके बीच कोई समझौता नहीं हो पाया. हालांकि दोनों नेताओं ने अपने मतभेदों को दूर करने के लिए आज फिर मिलने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा, हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, WHO से की संशोधन की मांग
गौरतलब है कि माधव नेपाली और झालानाथ खनल समेत वरिष्ठ नेताओं के समर्थन वाला प्रचंड धड़ा मांग कर रहा है कि ओली पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री दोनों पदों से इस्तीफा दें. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक अगर ओली असंतुष्ट खेमे के साथ समझौता नहीं करेंगे तो सत्तारूढ़ दल में दो फाड़ हो जाएगा. पार्टी में ओली अलग-थलग पड़ गए हैं, क्योंकि अधिकतर वरिष्ठ नेता प्रचंड के साथ हैं. 45 सदस्यीय स्थायी समिति के भी केवल 15 सदस्य ओली के साथ हैं.
यह वीडियो देखें: