इवाना ट्रंप की मौत का कारण बनी ये वजह, चीफ मेडिकल अफिसर का खुलासा

न्यूयॉर्क के चीफ मेडिकल ​अफिसर ने शुक्रवार को खुलासा​ किया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी की मौत एक दुर्घटना में लगी चोट के कारण हुई है

author-image
Mohit Saxena
New Update
ivana

Ivana Trump( Photo Credit : ani)

Advertisment

न्यूयॉर्क के चीफ मेडिकल ​अफिसर ने शुक्रवार को खुलासा​ किया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी की मौत एक दुर्घटना में लगी चोट के कारण हुई है. मौत किन कारणों से हुई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या 73 वर्षीय इवाना ट्रंप की मौत अपने घर की सीढ़ियों से गिरकर हुई है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए मीडिया को बताया कि अधिकारियों ने अपर ईस्ट साइड में इवाना ट्रंप के पते पर एक कॉल का जवाब दिया, और मौके पर पहुंचने पर उन्हें बेहोश पाया. इवाना के शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं हो रही थी. उन्हें घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस अधिकारी के बयान में कहा गया कि इस मौत के पीछे किसी तरह का अपराध प्रतीत नहीं होती है.

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पूर्व पत्नी इवाना ट्रंप का गुरुवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष की थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि इवाना ट्रंप (Ivana Trump) की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में बताया कि इवाना का निधन न्यूयॉर्क शहर के अपर ईस्ट साइड में उनके घर पर हुआ. गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पूर्व पत्नी की निधन की खबर  को साझा किया. 

परिवार का आया बयान 

गौरतलब है कि इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप की मां हैं. एरिक ट्रंप ने मां की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं, बिजनेस में एक खास हैसियत रखती थीं. वह एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर महिला और देखभाल करने वाली मां के साथ दोस्त भी थीं. 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Ivana Trump dies Ivana Trump Succumbed to Injuries Donald Trump first wife Ivana Blunt Impact Injuries
Advertisment
Advertisment
Advertisment