Advertisment

तुर्किए में भूकंप के बाद तबाही का मंजर, देखें किस तरह से भरभराकर ढहीं इमारतें

तुर्किए में एक दिन में दो बार आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. दो झटकों ने करीब 1600 लोगों की जान ले ली. वहीं हजारों लोग घायल हो गए

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
earthquake in Turkey

earthquake in Turkey( Photo Credit : social media )

Advertisment

तुर्किए में एक दिन में दो बार आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. दो झटकों ने करीब 1600 लोगों की जान ले ली. वहीं हजारों लोग घायल हो गए. यहां राहत कार्य चल रहा है. हजारों टन मलबा को हटाने का प्रयास जारी है. गौरतलब है कि तुर्किए में सुबह के समय लोग जब सो रहे थे, तब 7.8 तीव्रता का भूकंप  आया. इसके बाद शाम को 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया. दो भूकंप की वजह  से कई इमारतें ढह गई हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे दिलदहला देने वाले  वीडियो सामने आए हैं. इन्हें देखकर कोई भी सिहर उठता. 

एक वीडियो में ये देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग सड़कों पर भाग रहे हैं. सड़कों पर चलते हुए ट्रैफिक के बीच एक इमारत ढह जाती है. 

वीडियो में मलबे से एक लड़की को बाहर निकालते राहतकर्मी. एक होल से लड़की को बाहर निकालते हुए. 

एक सीसीटीवी फुटेज में सुबह तड़के आए भूकंप में दुकान के अंदर का नजारा. यहां पर रखा सामान अपनी रैक में हिलता हुआ दिखाई दिया. 

वहीं तुर्किए के एक शहर में लोग अफरा-तफरी में भागते हुए. इस बीच एक इमारत अचानक से ढह जाती है.  

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Earthquake in turkey earthquake in turkey today buildings collapsed scene of devastation
Advertisment
Advertisment