रूस की राजधानी मास्को (Moscow) के विश्व प्रसिद्ध बोल्शोई थियेटर (Bolshoi Theatre) में हादसे के बाद एक अभिनेता की मौत हो गई. अभिनेता की मौत भी ऐसे समय पर हुई जब वह स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दे रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,बोल्शोई थिएटर में प्रदर्शन कर रहे 37 वर्षीय अभिनेता येवगेनी कुलेश (Yevgeny Kulesh) स्टेज पर एक दर्दनाक हादसे की चपेट में आए गए. गौरतलब है कि सेट पर दूसरे सीन के लिए अपने कपड़े बदले के दौरान कुलेश एक बड़े प्रॉप के नीचे दब गए। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य किया
हालांकि, स्टेज पर प्रॉप के गिरने और हलचल देखकर दर्शकों को एक पल के लिए लगा कि ये भी प्रस्तुति (मंचन) का कोई हिस्सा है. उन्हें लगा कोई स्टंट किया जा रहा है। मगर कुछ देर में ही लोग हकीकत से रूबरू होते हैं. लोग चिल्लाना शुरू करते हैं और खबर आती है कि भारी प्रॉप के नीचे दबने से अभिनेता येवगेनी कुलेश की स्टेज पर ही जान चली गई.
सोशल मीडिया पर शनिवार को हुए इस हादसे के दौरान के कुछ क्लिप्स भी सामने आए हैं. इनमें स्टेज पर अचानक हलचल बढ़ती दिखाई देती है.दरअसल सेट का सीन बदलने के दौरान एक विशाल प्रॉप को उतारा जा रहा था. कुलेश इसी प्रॉप के नीचे दब गए. जैसे ही साथी कलाकारों ने ये देखा, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. अभिनेता को घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस इस मामले की छानबीन करने में लगी है कि कहीं ये प्रॉप जानभूझकर तो नहीं गिराया गया.
HIGHLIGHTS
- 37 वर्षीय अभिनेता येवगेनी कुलेश स्टेज पर एक दर्दनाक हादसे की चपेट में आए गए.
- सोशल मीडिया पर शनिवार को हुए इस हादसे के दौरान के कुछ क्लिप्स भी सामने आए हैं.
Source : News Nation Bureau