अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों का आंकड़ा 7,00,000 से अधिक हो चुका है. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक अमेरिका में 710,272 के सामने आए, जबकि 36,773 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 3,856 तक बढ़ चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई. हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है. स्पेन में 20,002 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई.
यह भी पढ़ें : जामिया हिंसा में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, देशद्रोह का आरोप
दुनियाभर में कोरोना मामले
- कुल मामले- 2,258,405
- कुल मौत- 154,371
अमेरिका
- कुल मामले- 710,272
- कुल मौत- 37,175
यह भी पढ़ें : Lockdown: खुशखबरी! जल्द ये कंपनी करेगी 1500 कर्मचारियों की भर्ती
स्पेन
- कुल मामले- 190,839
- कुल मौत- 20,002
इटली
- कुल मामले- 172,434
- कुल मौत- 22,745
यह भी पढ़ें : Corona Crisis: अब अमेरिका और रूस आमने-सामने, WHO फंडिंग रोकने पर डोनाल्ड ट्रंप को गैर-जिम्मेदार बताया
फ्रांस
- कुल मामले- 147,969
- कुल मौत- 18,681
जर्मनी
- कुल मामले- 141,397
- कुल मौत- 4,352
यूके
- कुल मामले- 108,692
- कुल मौत- 14,576
चीन
- कुल मामले- 82,719
- कुल मौत- 4,632
यह भी पढ़ें : जामिया हिंसा में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, देशद्रोह का आरोप
ईरान
- कुल मामले- 79,494
- कुल मौत- 4,958
तुर्की
- कुल मामले- 78,546
- कुल मौत- 1,769
Source : News Nation Bureau