ये हैं कुछ खतरनाक हादसे जिन्होंने बदल कर रख दी थी दुनिया की तस्वीर

ऐसे ही कुछ हादसे दुनिया में हुए हैं जिन्होंने दुनिया का नक्शा ही बदल कर रख दिया था. तो चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ हादसों के बारे में, जो हैं दुनिया के सबसे महंगे हादसे.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
russia

खतरनाक हादसे( Photo Credit : NRDC)

Advertisment

हादसों का कोई वक़्त नहीं होता न ही किसी को खबर होती है कि कब क्या होगा. हादसों की कोई कीमत नहीं होती है. अनजाने में इंसान को प्राकृतिक हो या इंसान द्वारा किया गया कोई हमला लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है. ऐसे ही कुछ हादसे दुनिया में हुए हैं जिन्होंने दुनिया का नक्शा ही बदल कर रख दिया था. तो चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ हादसों के बारे में, जो हैं दुनिया के सबसे महंगे हादसे. 

यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने की इमरजेंसी की घोषणा, यूक्रेनी नागरिकों को तुरंत रूस छोड़ने का निर्देश

चर्नोबिल हादसा: इस हादसे को इतिहास में घटित सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटना का नाम दिया गया है. 26 अप्रैल 1986 में यूक्रेन में हुए इस परमाणु रिएक्टर में विस्फोट होते ही फैले रेडिएशन से करीब 31 लोगों की फौरन मौत हो गई. जबकि इस हादसे से करीब पांच लाख लोगों पर असर पड़ा.  न्यूक्लियर रेडिएशन की वजह से आधा यूक्रेन प्रभावित रहा. इस हादसे में 16 हजार करोड़ रुपए(18 बिलियन रबल) का नुकसान हुआ था. 

कोलंबिया स्पेस शटल: साल 2003 में हुए इस हादसे में भारतीय मूल की कल्पना चावला समेत सातो अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. इस हादस में करीब 7 लाख 98 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

चैट्सवर्थ ट्रेन हादसा: लॉस एंजेलिस के पास चैट्सवर्थ में 2008 में दो ट्रेनों के बीच बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आ जाने से 25 लोग मौत के घाट उतर गए. इस हादसे में करीब तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

Exxon Valdez oil spill: अलास्का के सागर में मार्च 1989 में Exxon Valdez नामक जहाज टैंक के प्रिंस विलियम साउंड से टकरा जाने पर एक करोड़ गैलन से भी ज्यादा कच्चा तेल समुद्र में बह गया.  हादसे में तेल करीब 2100 किलोमीटर तक फैल गया था. 

प्रेसटिज ऑयल हादसा: साल 2002 में हुए इस हादसे में करीब 7 लाख 37 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. सटिज ऑयल टैंकर करीब 77 हजार टन तेल लेकर जा रहा था, तभी इसके 12 टैंक्स में से एक में विस्फोट हो गया.  

यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन, बेलारूस से लगी सीमाओं पर हवाई क्षेत्र बंद किया

टाइटैनिक: 1912 में टाइटैनिक जहाज के डूबने से करीब 923 करोड़ रुपये(150 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ.  हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.  

Wiehthal bridge: जर्मनी में विथल ब्रिज अपनी मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है. लेकिन मजबूत बनावट के बाद भी यह ब्रिज हादसे का शिकार अगस्त 2004 में होगया था. अगस्त 2004 को 32 हजार लीटर तेल लेकर ब्रिज पर से जा रहा टैंकर हादसे का श‍िकार हो गया.  हादसे के बाद टैंकर ब्रिज की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा और उसमें एक भयानक विस्फोट हुआ.  हालांकि बाद में पुल को फिर से बनाने में करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर बाइडेन-पुतिन के बीच बढ़ा टकराव, US सेना को आगे बढ़ने के निर्देश

Source : News Nation Bureau

latest-news titanic trending news चर्नोबिल हादसा Exxon Valdez oil spill world latest news Wiehthal bridge
Advertisment
Advertisment
Advertisment