ब्रिटेन में कोविड -19 (COVID-19) मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों और इसका मुकाबला करने वाले संस्थाओं को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं. यह खुलासा आतंकवाद निरोधक विभाग के अधिकारी ने किया है और देश में स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी संभाल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) न्यास को अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है. स्कॉटलैंड यार्ड के प्रमुख अधीक्षक निक एडम्स, जो ब्रिटेन में आतंकवाद-कट्टरवाद निरोधक कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं, ने बताया कि बल इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठन पर करीब से नजर रखा रहा है.
यह आतंकी संगठन वर्तमान समय का इस्तेमाल आतंकवादियों की नयी भर्ती और मौजूदा भीड़भाड़ वाले स्थान को निशाना बनाने के लिए कर सकते हैं. ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट ने एडम्स को उद्धृत करते हुए लिखा, हम देख रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों का उपयोग हिंसा को प्रोत्साहित करने में किया जा सकता है. उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि हम ऐसी किसी भी घटना का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं और दुनिया में भी कहीं से भी प्रकाशित साहित्य पर नजर रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें-ट्रम्प ने अमेरिकी कामगारों की रक्षा के लिए अगले 60 दिनों तक नए ग्रीन कार्ड जारी करने पर रोक लगाई
इस आतंकी संगठन का उद्देश्य हिंसा को उकसाना है. एडम्स ने कहा, ‘हम अपने पांच सहयोगी देशों (ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड) के साथ करीब से काम करने के अलावा शिक्षाविद और समुदाय सलाहकार नेटवर्क की निगरानी कर रहे हैं कि कैसे सूचनांए बाहर आती हैं. उन्होंनेक कहा कि साथ ही रक्षात्मक सुरक्षा सलाह का अनुपालन उन स्थानों के लिए कर रहे हैं जो इस समय अधिक असुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तर कोरिया अपने तानाशाह किम की सेहत पर खामोश, उत्तराधिकारी को लेकर लगने लगे कयास
पीएम बोरिस जॉनसन भी हुए थे कोरोना पॉजिटिव
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अब ठीक होकर वापस भी आ गए हैं. जैसे ही बोरिस जॉनसन ने दुनिया से इस बात को साझा किया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं उसके थोड़ी देर बाद ही वहां के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने बुरी खबर देते हुए कहा कि वो भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और क्वारेंटाइन में चले गए हैं. यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है.