मिस्र के स्वेज गवर्नरेट में पर्यटकों को लेकर जा रहीं दो बसों की एक ट्रक से टक्कर होने से तीन भारतीयों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. भारतीय दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी. ये बस शनिवार को हुरगदा शहर की ओर जा रही थीं लेकिन रास्ते में ऐन सुखना शहर के पास ये एक ट्रक से टकरा गईं. मिस्र में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हमें यह सूचना देते हुए दुख हो रहा है कि 28 दिसंबर को ऐन सुखना के पास हुए बस हादसे में तीन भारतीय नागरिकों की जान चली गई. घटना में घायल हुए अन्य लोगों का मिस्र के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’’
दूतावास ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क किया गया है और उन्हें हर मुमकिन सहायता दी जा रही है. इसने कहा, ‘‘ दूतावास के अधिकारी अस्पतालों में मौजूद हैं और अस्पताल अधिकारियों के संपर्क में हैं.’’ दूतावास ने बताया कि बस में 16 भारतीय पर्यटक सवार थे. घायल भारतीयों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दूतावास ने बताया कि आठ भारतीयों को गीज़ा के शेख ज़ाइद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक को काहिरा के मक्कतम स्थित नेशनल बैंक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा चार घायलों का स्वेज गवर्नरेट के स्वेज हेल्थ इंश्योरेंस अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मृतकों में दो मलेशिया और तीन मिस्र के नागरिक भी शामिल हैं. कुल 24 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिस्र में खराब सड़कें और खराब यातायात नियम मुख्य रूप से सड़क हादसों की वजह हैं.
Source : Bhasha