Advertisment

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में बम ब्लास्ट, तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए

सुरक्षाकर्मी शनिवार को जब अपनी ड्यूटी करने के लिए गए तभी वे हमले की चपेट में आ गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में बम ब्लास्ट, तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए
Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी-पश्चिमी जिले उत्तरी वजीरिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- बंगाल में आतंकी संगठन IS की धमकी जारी, पोस्टर में लिखा 'जल्द आ रहा हूं', राज्य में हाई अलर्ट

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक स्थानीय उर्दू टीवी चैनल एआरवाई न्यूज के हवाले से रविवार को बताया कि विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान में तहसील शेवा के राघजई इलाके में एक चेक-पोस्ट पर हुआ, जो अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा से लगे उत्तरी-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक जिला है. सुरक्षाकर्मी शनिवार को जब अपनी ड्यूटी करने के लिए गए तभी वे हमले की चपेट में आ गए. 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में भीषण गोलीबारी के बाद 15 शव बरामद, संदिग्धों ने खुद को उड़ाया

स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि चेक पोस्ट के पास एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव्स डिवाइस लगाया गया था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया गया. सुरक्षाबल और बचाव दल फौरन घटना स्थल पर पहुंचे, शवों को हटाया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

pakistan pakistan blast pakistan bomb blast Bomb blast in Pakistan north waziristan
Advertisment
Advertisment
Advertisment