टाइम पत्रिका ने ट्रंप को बताया झूठा, कहा- नहीं दिया ऐसा कोई बयान

'टाइम' पत्रिका ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह इस साल के 'पर्सन ऑफ द' ईयर चुने जाते लेकिन उन्होंने पत्रिका को साक्षात्कार देने से मना कर इस ऑफर को ठुकरा दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
टाइम पत्रिका ने ट्रंप को बताया झूठा, कहा- नहीं दिया ऐसा कोई बयान

टाइम पत्रिका ने ट्रंप को बताया झूठा

Advertisment

'टाइम' पत्रिका ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह इस साल के 'पर्सन ऑफ द' ईयर चुने जाते लेकिन उन्होंने पत्रिका को साक्षात्कार देने से मना कर इस ऑफर को ठुकरा दिया।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'टाइम पत्रिका ने मुझे बताया था कि मैं संभावित रूप से पिछली बार की तरह इस बार भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा सकता हूं लेकिन इसके लिए मुझे उन्हें साक्षात्कार और विस्तृत फोटोशूट देना पड़ता, जिसे मैंने सही नहीं समझा और इस ऑफर को ठुकरा दिया।'

और पढ़ें : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी पर लगी रोक हटी, कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश

ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद पत्रिका ने प्रतिक्रियास्वरूप ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति ने पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ ईयर का चुनाव करने के तरीकों के बारे में गलत समझा है। टाइम पत्रिका के प्रकाशन तक इस पर कोई बयान नहीं देता। इस बार का प्रकाशन छह दिसंबर को होने जा रहा है।'

टाइम पत्रिका ने दिसंबर 2016 में ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया था।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: ईशनिंदा पर हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात, अब तक 6 की मौत

Source : IANS

Donald Trump Time Magazine Person Of The Year
Advertisment
Advertisment
Advertisment