Pakistan Election Commission Imran Khan Toshakhana Case: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. तोशखाना केस (Toshakhana Case) में तीन साल जेल की सजा के बाद अब इमरान पांच साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगने के बाद उनका राजनीतिक करियर खतरे में आ गया है. पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.
कार्यभार संभालने के लिए योग्य नहीं इमरान
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के नेतृत्व में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद के हालात की समीक्षा की गई थी. समीक्षा के बाद फैसला लिया गया कि तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान पीटीआई (PTI) प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए योग्य नहीं हैं. अब पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.
दोषी पाए गए थे इमरान
गौरतलब है कि, इमरान खान को तोशाखाना केस में दोषी पाया गया था और फिर उन्हें शनिवार को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. सजा का ऐलान होने के बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया था और अटॉक जेल भेज दिया गया था. इमरान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
जेल में हैं इमरान खान
बता दें कि, इमरान खान को अटॉक जेल में रखा गया है. अटॉक जेल को बेहद खतरनाक माना जाता है. ये जेल किसी किले से कम नहीं है और यहां हमेशा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है. ये जेल घने जंगलों के बीच स्थित है. बताया जाता है कि यहां जहरीले सांपों का निकलना आम बात है. पाकिस्तान के अटॉक जेल को राजनीतिक विरोधियों की जेल भी कहा जा सकता है. जेल अटॉक शहर में स्थित है और यह शहर सिंधु और काबुल नदियों के संगम पर बसा है.
HIGHLIGHTS
- इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें.
- इमरान खान पांच साल के लिए अयोग्य घोषित.
- खतरे में है इमरान खान का सियासी करियर.
Source : News Nation Bureau