Advertisment

Toshakhana Case: खतरे में इमरान खान का सियासी करियर, हाथ से गई पार्टी की कमान, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

इमरान पांच साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगने के बाद उनका राजनीतिक करियर खतरे में आ गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Imran khan

Imran-khan ( Photo Credit : google)

Advertisment

Imran Khan Toshakhana Corruption Case: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. तोशखाना केस (Toshakhana Case) में तीन साल जेल की सजा के बाद अब इमरान पांच साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगने के बाद उनका राजनीतिक करियर खतरे में आ गया है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने इमरान को उनकी पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया है.

की गई हालात की समीक्षा 

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के नेतृत्व में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद के हालात की समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद फैसला किया गया कि दोषी पाए जाने के बाद इमरान पीटीआई (PTI) प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए योग्य नहीं हैं. इसलिए, चुनाव आयोग को अब उन्हें पद से बर्खास्त करने का आदेश जारी करना है. 

दोषी पाए गए थे इमरान 

गौरतलब है कि, इमरान खान को तोशाखाना केस में दोषी पाया गया था और फिर उन्हें शनिवार को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. सजा का ऐलान होने के बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया था और अटक जेल भेज दिया गया था. इमरान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 

खतरनाक जेल में हैं इमरान

बता दें कि, इमरान खान को अटॉक जेल में रखा गया है. अटॉक जेल को बेहद खतरनाक माना जाता है. ये जेल किसी किले से कम नहीं है और यहां हमेशा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है. ये जेल घने जंगलों के बीच स्थित है. बताया जाता है कि यहां जहरीले सांपों का निकलना आम बात है. किस्तान के अटॉक जेल को राजनीतिक विरोधियों की जेल भी कहा जा सकता है. जेल अटॉक शहर में स्थित है और यह शहर सिंधु और काबुल नदियों के संगम पर बसा है. 

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें.
  • इमरान खान के हाथ से गई हाथ से गई पार्टी की कमान. 
  • खतरे में है इमरान खान का सियासी करियर. 

Source : News Nation Bureau

pakistan imran-khan pti Toshakhana Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment