अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट की नयी लिस्ट तैयार की है। बताया जा रह है कि जेम्स मैटिस बतौर रक्षा मंत्री उनके मंत्रालय का कार्यभार संभाल सकते हैं। संभव है अगले एक हफ्ते में आधिकारिक रूप से भी इस बात की पुष्टि कर दी जाय।
एक जानकारी के मुताबिक़ ट्रंप दो हफ्ते पहले मैटिस से मिले थे, जिसके अगले ही दिन सार्वजनिक रूप से भी ट्रंप ने मैटिस की खूब सारी तारीफ़ की।
66 साल के जनरल जेम्स मैटिस अपने परिवार के सबसे ज्यादा सम्मानित अफसरों में गिने जाते हैं। करीब चार दशक तक मरीन कोर में सर्विस करने के बाद मैटिस साल 2013 में अमेरिकी सेना से रिटायर हुए थे। बाद में वो स्टैनफोर्ड के प्रतिष्ठित हूवर संस्थान में थिंक-टैंक स्कॉलर और कई प्राइवेट कंपनियों में बतौर बोर्ड मेंबर का काम करते रहे।
ट्रंप ने नए रक्षा मंत्री के नाम का खुलासा करते हुए ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्री के पद के लिए जनरल जेम्स 'मैड डॉग' के नाम पर विचार किया जा रहा है।' हालांकि कोई भी ये नहीं समझ पा रहा कि मैटिस के लिए ट्रंप ने 'मैड डॉग' शब्द का प्रयोग क्यों किया?
मैटिस अपनी आक्रामक भाषा के चलते अक़्सर ही विवादों में रहे हैं। मैटिस का मानना है , 'विनम्र बनो, प्रोफेशनल बनो, लेकिन उस हर शख्स को मारने का प्लान भी दिमाग में रखो जिससे तुम मिलते हो।'
मैटिस के विचार अमेरिका के चिरपरिचित विरोधी ईरान के लिए बेहद कड़ा है। आपको बता दें नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का रुख़ भी ईरान को लेकर काफी सख़्त है।
हालांकि अभी इस फ़ैसले में कई पेंच हैं, जानकारों का कहना है कि अमेरिकी कानून के मुताबिक पिछले सात वर्षों के दौरान मिलिट्री में रहे किसी शख्स को सिविलयन पोस्ट पर नहीं रखा गया है। ऐसे में कानून में संशोधन के बाद ही ऐसै करना ही संभव हो पाएगा।
Source : News Nation Bureau