अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लेन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए जाने की पेशकश की है। फ्लेन मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के सख्त आलोचक रहे हैं।
ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगी ने इस बारे में घोषणा की है। हालांकि उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि माइकल ने इस पद के लिए हां किया है या नहीं। माइकल पूरे प्रचार के दौरान ट्रंप के सहयोगी रहे हैं और वह इस दौरान सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर ट्रंप को सलाह देते रहे हैं।
अमेरिकी व्यवस्था में राष्ट्रपति को अपना सुरक्षा सलाहकार बनाने के लिए सीनेट की मंजूरी नहीं लेनी होती है।
HIGHLIGHTS
- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लेन होेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
- लेफ्टिनेंट जनरल माइकल फ्लेन ओबामा के धुर आलोचक रहे हैं
Source : News Nation Bureau