पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनका पहला बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को कहा कि, पेंसिल्वेनिया में हुए हमले में ईश्वर शक्ति ने उन्हें बचाया है. साथ ही अमेरिकियों से एकजुट होने का आह्वान किया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के उम्मीदवार ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "यह केवल ईश्वर ही था जिसने अकल्पनीय को होने से रोका." इसके साथ ही ट्रंप ने अपने साथी अमेरिकियों से "बुराई को जीतने की अनुमति नहीं देने" के लिए एकजुट होने का आग्रह किया.
मालूम हो कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान एक बंदूकधारी ने उन्हें मारने की मंशा से जानलेवा हमला किया, हालांकि ट्रंप खुशकिस्मती से इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. मगर इस एक घटना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले देश में राजनीतिक तनाव को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है, साथ ही अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है.
हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं: बाइडेन
घटना के बाद, 78 साल के पूर्व राष्ट्रपति का चेहरा खून से सन गया था. इसके बाद उन्हें मंच से बाहर ले जाया गया, जबकि गोली चलाने वाले और एक दर्शक की मौत हो गई और दो दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान आया कि, "इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है."
मालूम हो कि, ट्रंप ने रविवार सुबह अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, वह रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेंगे, जो सोमवार को मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि, "इस क्षण में, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एकजुट रहें, और अमेरिकियों के रूप में अपना सच्चा चरित्र दिखाएं, मजबूत और दृढ़ रहें, और बुराई को जीतने न दें."
Source : News Nation Bureau