अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ उनकी तीसरी बैठक हो सकती है. सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष मून जे इन के साथ व्हाइट हाउस में अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया को अपने संबोधन में यह बात कही. किम के साथ तीसरी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह संभव है किम के साथ तीसरी बैठक हो सकती है, यह प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ेगी. हमें इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है. मैने यह भी कभी नहीं कहा कि यह मुलाकात बहुत जल्दी होगी. मुझे ऐसे मेलजोल वाले सम्मेलन और राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करना बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि यह एक सकारात्मक प्रक्रिया है हमें इसे दोहराना चाहिए.'
जब अमेरिकी राष्ट्रपति से यह पूछा गया कि वो किम और मून के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं तब उन्होंने जवाब दिया कि, 'हां यह पूरी तरह से संभव है मैं ऐसी मीटिंग्स के लिए भी तैयार हूं.' जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से किम और ट्रंप के बीच हुई बैठकों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि, 'दोनों नेताओं के बीच हुई बैठकों से कोरियाई प्रायद्वीप पर सैन्य तनाव को कम करने में नाटकीय और उल्लेखनीय प्रगति हुई है.' मून ने आगे कहा कि, 'अब कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति कायम हुई है. अब हमें भरोसा है कि आप बातचीत के माध्यम से इस समस्या का समाधान कर पाएंगे.'
मून ने कहा कि बातचीत की गति को बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष तीसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के संबंध में सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया जाना चाहिए कि निकट भविष्य में यह आयोजित होगा.
Source : IANS