Advertisment

ट्रंप ने अलाबामा आपदा दौरे के दौरान बाइबिल पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति ने अलाबामा के ओपेलिका में एक बैपटिस्ट चर्च के दौरे के दौरान ऐसा किया जो आपदा राहत केंद्र के रूप में काम कर रहा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप ने अलाबामा आपदा दौरे के दौरान बाइबिल पर हस्ताक्षर किए

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा राज्य में आए घातक तूफानों से प्रभावित लोगों के लिए बाइबिल पर हस्ताक्षर किए. द हिल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने अलाबामा के ओपेलिका में एक बैपटिस्ट चर्च के दौरे के दौरान ऐसा किया जो आपदा राहत केंद्र के रूप में काम कर रहा है.स्वयंसेवक एडा इंग्राम ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने एक नीलामी के लिए कई हैट और बाइबिल पर हस्ताक्षर किए, जिसमें एक 12 वर्षीय लड़के के लिए भी हस्ताक्षरित बाइबल भी शामिल है.राष्ट्रपति से मिलने आए लोगों ने इसकी काफी सराहना की.

ये भी पढ़ें -  बिहार के पटना में ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत, 7 घायल

इंग्राम ने कहा, "मुझे उनका आना बहुत अच्छा लगा." इंग्राम ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को वोट दिया था और 2020 में फिर से ऐसा करेंगी. राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दिन का ज्यादातर ली काउंटी के इलाकों में बिताया जो बवंडर से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसमें कई बच्चों सहित 23 लोग मारे गए थे. दोनों ने पीड़ितों से मुलाकात की.

Source : IANS

Donald Trump storm Disaster Church President America bible aida ingram
Advertisment
Advertisment