प्रशांत महासागर में 7.2 तीव्रता के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

प्रशांत महासागर में आए जोरदार भूकंप के तेज झटके सेंट्रल अमेरिका के देश निकारागुआ के अल-सल्‍वाडोर में महसूस किए हैं। नि

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
प्रशांत महासागर में 7.2 तीव्रता के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake in Al Salvador

Advertisment

प्रशांत महासागर में आए जोरदार भूकंप के तेज झटके साउथ अमेरिका के देश निकारागुआ के अल-सल्‍वाडोर में महसूस किए हैं। निकारागुआ के कैरेबियाई तट पर शक्तिशाली हरीकेन के टकराने के एक घंटे बाद प्रशांत महासागर में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से अल-सल्‍वाडोर और निकारागुआ हिल गया।

यह भी पढ़ें- जापान में भूकंप के झटके, मौसम विभाग दी सुनामी की चेतावनी

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। भूकंप के बाद जारी की गई इस चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से तीन सौ किलोमीटर दूर तक सुनामी की खतरनाक लहरें आ सकती हैं।

इस भूकंप का केन्द्र अल सल्वाडोर से करीब 120 किलोमीटर दूर था, जो प्रशांत महासागर में 33 किलोमीटर की गहराई में था। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यूएस नेशनल हरीकेन सेंटर के मुताबिक इसके चलते भारी बारिश होने का अनुमान है। जिससे बाढ़ और भूस्‍खलन की आशंका बढ़ गई है।

Source : News Nation Bureau

earthquake Pacific Ocean al Salvador
Advertisment
Advertisment
Advertisment