हिलेरी क्लिंटन पर मानहानि का मुकदमा, तुलसी गेबार्ड ने ठोका 5 करोड़ डॉलर का केस

तुलसी गबार्ड ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है और पांच करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति की मांग की है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
हिलेरी क्लिंटन पर मानहानि का मुकदमा, तुलसी गेबार्ड ने ठोका 5 करोड़ डॉलर का केस

तुलसी गेबार्ड औऱ हिलैरी क्लिंटन.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद एवं देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की तगड़ी दावेदार तुलसी गबार्ड ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है और पांच करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति की मांग की है. गबार्ड ने आरोप लगाया है कि हिलेरी ने उन्हें 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में 'रूसी पूंजी' और 'रूसियों की पसंदीदा' बताकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है.

सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में बुधवार को मामला दर्ज कराया गया. 38 वर्षीय गबार्ड ने कहा, 'हिलेरी का मुझे 'रूसी पूंजी' कहने का मकसद केवल मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरी प्रचार मुहिम को पटरी से उतारना ही नहीं है, बल्कि इसका इरादा यथा स्थिति के खिलाफ बोलने की हिम्मत करने वाली हर आवाज को चुप कराना है.'

72 वर्षीय क्लिंटन ने पिछले साल अक्टूबर में एक साक्षात्कार में कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के एक दावेदार को तीसरी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर 'तैयार' कर रही है. हालांकि उन्होंने गबार्ड का नाम नहीं लिया था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हिलेरी ने उन्हें ही निशाना बनाकर यह बयान दिया था. गेबार्ड हवाई से चार बार लगातार चुनकर आ रही हैं.

Source : News State

Tulsi Gabbard Hillary Clinton Criminal Defamation Suit Million Dollor Damage
Advertisment
Advertisment
Advertisment