तुर्की ने मध्य इस्तांबुल में रविवार को हुए दोहरे बम हमले के बाद एकदिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। इस दोहरे हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, देशभर में राष्ट्रीय ध्वजों को आधा झुका दिया गया है।
ये भी पढ़ें: इस्तांबुल में धमाका, 29 लोगों की मौत, कुर्दिश उग्रवादी ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने मृतकों की संख्या 38 बताई है, जिसमें 30 पुलिसकर्मी, सात स्थानीय लोग और एक अज्ञात शख्स है। हमले में 155 लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि पहला कार बम हमला था, जबकि दूसरा आत्मधाती हमला था। घायलों में 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Source : IANS