Turkey Earthquake : भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में मातम का माहौल है. चारों ओर सिर्फ चीखें सुनाई दे रही हैं. मलबे से लाशों के ढेर निकल रहे हैं. अब तक दोनों देशों में भूकंप से 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन शवों को दफनाने के लिए क्रबिस्तान में जगह तक नहीं है. इस बीच एक दुखद खबर आई है कि तुर्की में एक भारतीय की भी मौत हो गई है. भूकंप (Turkey Earthquake) के बाद से वे लापता थे.
तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है कि 6 फरवरी को भूकंप आने के बाद से एक भारतीय नागरिक विजय कुमार लापता थे. हम दु:ख के साथ सूचित करते हैं कि तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनकी लाश शनिवार को मिली है. विजय कुमार व्यापार के सिलसिले में तुर्की गए थे. दूतावास ने विजय कुमार के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही विजय कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर और परिवार तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं. (Turkey Earthquake)
यह भी पढ़ें : BMC Election : मोदी के डर से गैर NDA पार्टियों को इकट्ठा कर रही शिवसेना? जानें क्या है बड़ी वजह
आपको बता दें तुर्की और सीरिया में भूकंप आने से तबाही का मंजर है. दोनों में अबतक 26 हजार लोगों की जानें चली गई हैं. वहां बचावकार्य में जुटे कर्मचारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि मलबे में अब भी कई लोग दबे हुए हैं, उन्हें निकालने का कार्य जारी है. भूकंप की वजह से 10 हजार से ज्यादा इमारतें धराशाही हो गई हैं. गौरतलब है कि तुर्की में 6 फरवरी को तड़के एक के बाद एक भूकंप (Turkey Earthquake) के कई झटके आए थे.
Source : News Nation Bureau