Turkey-Syria Earthquake : तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. भूकंप के इन झटकों में दोनों देशों की 6600 से ज्यादा इमारतें भरभराकर गिर गई हैं. इस बीच वैज्ञानिकों ने बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार तुर्की और सीरिया के बाद अब कुछ और देशों में भूकंप तबाही मचाने वाला है. हालांकि वैज्ञानिकों को इस बात की जानकारी नहीं है कि ये भूकंप कब और कितने समय बाद आएंगे, लेकिन भूकंप के संभावित इलाकों को लेकर वो पूरी तरह से विश्वास में हैं.
दुनिया में भूकंप संभावित देशों को लेकर रिपोर्ट पेश
2015 में पुल्तिजर प्राइज जीतने वाले एक न्यूयॉर्कर ने दुनिया में भूकंप संभावित देशों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी. अपनी रिपोर्ट में उसने कहा था कि उत्तरी अमेरिका के इतिहास में सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा आएगी, जो 7 मिलियन यानी 70 लाख लोगों को प्रभावित करेगी और 140,000 वर्ग मील के क्षेत्र को कवर करेगी. यह भूकंप लगभग 8.2 से 9.2 तीव्रता से भी ज्यादा शक्तिशाली होगा. बड़े भूकंप जापान, न्यूजीलैंड और रिंग ऑफ फायर के अन्य हिस्सों में भी आने वाले हैं. हम नहीं जानते कि ये भूकंप हमें कब हिलाएंगे, लेकिन हमारे पास उनके बीच औसत समय का एक मोटा अनुमान है, जो एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में बदलता रहता है.
दुनिया के 90 प्रतिशत भूकंप रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं
आपको बता दें कि दुनिया के 90 प्रतिशत भूकंप रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं. प्रशांत महासागर से घिरे इस क्षेत्र में फिलीपींस, जापान, अलास्का, कैलिफोर्निया, मेक्सिको और चिली आदि क्षेत्र आते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो भूंकप आने की मुख्य वजह जलवायु परिवर्तन नहीं है, लेकिन इसकी संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स और जियोलॉजिकल सर्वे के आधार पर वैज्ञानिक इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप संभावित इलाके कौन-कौन से हैं. इसी आधार पर वो ऐसे इलाकों को चिन्हित कर सकते हैं, जहां भविष्य में भूकंप आ सकते हैं.
Turkey Earthquake Update: तुर्की-सीरिया के बाद अब इन देशों में आए भूकंप के झटके, तबाही का मंजर
जानें क्यों आता है भूकंप
भूकंप तब होता है जब पृथ्वी की प्लेट के बड़े ब्लॉक अचानक एक दूसरे के पीछे चले जाते हैं. टेक्टोनिक प्लेट कहे जाने वाले ये ब्लॉक, पृथ्वी के मेंटल के ऊपर स्थित हैं.
Source : News Nation Bureau