एलन मस्क ने ट्विटर डील को किया होल्ड, यह बताई वजह

एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर पर सूचित किया कि ट्विटर सौदा अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. गौरतलब है कि एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर पर कब्जा करने के लिए $44 बिलियन का सौदा किया था. सौदा इस साल के अंत में बंद होने की उम्मीद थी.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Twitter New Policy

एलन मस्क ने ट्विटर डील को किया होल्ड, यह बताई वजह( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ट्विटर (twitter) पर जानकारी दी कि ट्विटर सौदा को उन्होंने अस्थायी रूप से रोक दिया है. गौरतलब है कि एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर पर कब्जा करने के लिए $44 बिलियन का सौदा किया था. सौदा इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद थी. इस डील को लटकाने के पीछे फर्जी ट्विटर अकाउंट्स को माना जा रहा है. दरअसल, ट्विटर का पहले अनुमान था कि झूठे या स्पैम खाते उसके दैनिक यूजर्स के 5% से कम है. मस्क ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक "स्पैम बॉट्स" को हटाना शामिल है. लिहाजा, जब तक यह पता नहीं चल जाता है कि स्पैम या फर्जी खाते माइक्रोब्लॉगिंग साइट के कुल यूजर बेस के 5 परसेंट से कम हैं. तब तक यह डील फाइनल नहीं होगी.

गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर ने जानकारी दी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं. इसके साथ ही ट्विटर की ओर से कहा गया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 फीसदी या उससे कम स्पैम या फेक अकाउंट है. 

मस्क को मिले कई निवेशक
ट्विटर में मस्क के निवेश प्रस्ताव का हिस्सा बनने के लिए ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने भी सहमति जताई है. 
इसके अलावा सऊदी अरब के शहजादा अलवलीद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अलसऊद ने मस्क के के साथ ट्विटर शेयरों की खरीद के लिए 3.5 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है.

Source : News Nation Bureau

elon musk news Elon Musk Twitter Elon Musk wealth elon musk buys twitter elon musk twitter board elon musk twitter offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment