Advertisment

Twitter पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, 4000 करोड़ मुआवजे की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

Twitter: ट्विटर और एलन मस्क की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब ट्विटर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें कंपनी से चार हजार करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Twitter

Twitter ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ये विवादों में घिरा हुआ है. ट्विटर के खिलाफ अदालत में एक और केस दर्ज किया गया है. जिसमें कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उसने बुजुर्ग कर्मचारियों को निशाना बनाकर छंटनी की. साथ ही उन्हें निकालने के बाद कंपनी ने 4104 करोड़ (50 करोड़ डॉलर) का अलगाव भुगतान (सेवरेंस पे) भी नहीं किया. बता दें कि कंपनी पर इससे पहले से ही कर्मचारियों की छंटनी को लेकर मुकदमा चल रहा है. ये मुकदमा डेलावेयर फेडरल कोर्ट में दायर किया गया है. जिसमें कंपनी के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर क्रिस वुडफील्ड ने आरोप लगाया है कि मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद कंपनी ने बुजुर्ग कर्मचारियों को निशाना बनाया और उनकी छंटनी की.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday: अगस्त माह सिर्फ10 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें जरूरी काम

बता दें कि ट्विटर पर लगे तमाम आरोपों के बीच इस तरह का ये पहला आरोप है. इसके साथ ही ट्विटर के खिलाफ दायर इन मुकदमों में दावा किया गया है कि कंपनी ने अलगाव भुगतान न कर 'कर्मचारी लाभ योजनाओं' से जुड़े संघीय कानूनों का उल्लंघन भी किया है. 

छंटनी के बाद नहीं किया भुगतान

ट्विटर पर नया मुकदमा दर्ज करने वाले वुडफील्ड कंपनी के सिएटल स्थित ऑफिस में काम करते थे. वुडफील्ड का कहना है कि कंपनी ने छंटनी के बाद कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें दो महीने की सैलरी और अन्य पेमेंट्स किए जाएंगे. लेकिन अब तक उन्हें और निकाले गए बाकी कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ के बाद अब सांपों का आतंक, घरों में निकल रहे कोबरा जैसे विषधर

ट्विटर ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की

बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल अक्तूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद कॉस्ट कटिंग के नाम पर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद कंपनी में कोई मीडिया रिलेशंस विभाग भी नहीं बचा. यही नहीं कंपनी ये भी कह चुकी है छंटनी के बाद उसने निकाले गए सभी कर्मचारियों को पूरा भुगतान भी कर दिया है. इसके बाद ही ट्विटर के खिलाफ पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया फेडरल कोर्ट में ये मुकदमा दायर किया गया. जिसमें ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें अभी तक  करीब 4 हजार 104 करोड़ रुपये का अलगाव भुगतान नहीं किया गया.

HIGHLIGHTS

  • ट्विटर के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मामला
  • छंटनी में बुजुर्ग कर्मचारियों को निशाना बनाने का आरोप
  • पूर्व कर्मचारियों ने की 4 हजार करोड़ मुआवजे की मांग

Source : News Nation Bureau

World News International News twitter Elon Musk Twitter Lawsuit Settlement Tech layoffs
Advertisment
Advertisment