Advertisment

क्रूज जहाज पर दो और भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि 17 फरवरी को 99 नये मामलों के सामने आने के साथ डायमंड प्रिंसेस जहाज पर इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 454 हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जापान तट पर अलग खड़े किए गए एक क्रूज जहाज पर दो और भारतीयों में कोरोना वायरस की पुष्टि के साथ जहाज पर इस विषाणु से संक्रमित भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि 17 फरवरी को 99 नये मामलों के सामने आने के साथ डायमंड प्रिंसेस जहाज पर इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 454 हो गई है. बयान में कहा गया है, ‘‘इसमें भारतीय चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं जिन्हें आवश्यक उपचार एवं पृथक रखे जाने के लिए मेडिकल सुविधा केंद्र में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- 'खोज खबर' डिबेट शो में आज दीपक चौरसिया के साथ देखिए 'जामिया के पत्थरबाज कौन?'

जिन भारतीयों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनकी संख्या अब छह हो गई है.’’ इससे पहले भारतीय दूतावास ने यहां कहा कि क्रूज जहाज पर जिन चार भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. दूतावास ने कहा कि वह जहाज पर सवार सभी भारतीयों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए जापान सरकार और जहाज प्रबंधन कंपनी के साथ समन्वय कर रहा है. बयान में कहा गया है कि दूतावास जहाज पर सवार भारतीय नागरिकों से निरंतर संपर्क में है. वे इस तरह की स्थिति में जन सुरक्षा चिंताओं को समझते हैं. जहाज पर सवार 3711 लोगों में कुल 138 भारतीय हैं. यह जहाज इस महीने की शुरूआत में जापान तट पर पहुंचा था.

यह भी पढ़ें- MSBSHSE: महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

हांगकांग में उतारे गए एक यात्री में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस जहाज को जापान तट पर पृथक खड़ा कर दिया गया. दूतावास ने कहा कि वह पृथक रखे जाने की अवधि समाप्त होने के शीघ्र बाद जहाज से सभी भारतीयों को निकालने के लिए कोशिशें कर रहा है. वह जापान सरकार और जहाज प्रबंधन कंपनी से इसके तौर तरीकों पर चर्चा कर रहा है. अमेरिका ने सोमवार को अपने 340 नागरिकों को जहाज से निकाल लिया. समाचार एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक जापान स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि जहाज से उतारे गए उसके नागरिकों को लेकर दो विमानों ने जापान से उड़ान भरी है. विमान पर सवार लोगों को अमेरिका में और 14 दिन पृथक रखा जाएगा. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चीन में इस वायरस के संक्रमण से 105 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 1770 हो गई है. इससे सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत हुआ है.

corona-virus Sheep Indian Ambasdor
Advertisment
Advertisment
Advertisment