UAE: इस देश के प्रधानमंत्री की बेटी ने पति को दिया तलाक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

दुबई किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति से तलाक लेने की घोषणा की. जानिए क्या है इसके पीछे का कारण और लोगों ने क्या दीं प्रतिक्रियाएं.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Sheikha Mahra

Sheikha Mahra ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी ने अपने पति से तलाक ले लिया है. दुबई किंग की बेटी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालकर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तालान लेने की घोषणा की. राजकुमारी दो महीने से भी कम समय पहले ही मां बनी थी. बच्चे होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया. इस पोस्ट के सामने आते ही सभी रह गए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaikha Mahra Mohammed Rashed Al Maktoum (@hhshmahra)

पोस्ट में की यह घोषणा
उन्होंने अंग्रेजी में पोस्ट कर तलाक की घोषणा की. उन्होंने लिखा- प्रिय पति, जैसे की आप अपने साथियों के साथ व्यस्त हैं. इस वजह से मैं तलाक का ऐलान करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं. आप अपना ख्याल रखें. आपकी पूर्व पत्नी.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, दंपति ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. उन्होंने एक-दूसरे की फोटो भी अपने-अपने प्रोफाइल से हटा दी है. सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट सामने आया, वैसे ही लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने कहा कि कहीं, दुबई की राजकुमारी का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया न. वहीं, एक यूजर ने राजकुमारी के इस बड़े फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि जीवन का यह चरण है. जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहेंगे. जीवन कभी किसी के लिए भी नहीं रुकता है. एक यूजर ने कहा कि तलाक आप कैसे चुन सकती हैं. तलाक तो पति देता है न? आप तो खुला ही चुन सकती हैं न?

मई 2023 में हुई थी शादी
दुबई प्रिंसेज ने पिछले मई में शादी की थी. शादी के एक साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. उस वक्त प्रिंसेज ने कहा था कि बेटी को जन्म देने का अनुभव बहुत यादगार है. मैं डॉक्टर्स और अस्पताल कर्मियों को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कुछ समय पहले बिटिया के साथ भी एक पोस्ट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, बस हम दोनों. दुबई किंग ही संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Dubai King dubai Princess Dubai king daughter Dubai king daughter Divorce dubai Princess Divorce Sheikha Mahra Sheikh Mana bin Mohammed bin Rashid bin Mana Al Maktoum UAE vice president UAE prime minister Daughter Divorce
Advertisment
Advertisment
Advertisment