Advertisment

थाईलैंड की राजकुमारी लड़ेंगी प्रधानमंत्री पद का चुनाव, शाही परिवार से पहली बार किसी ने राजनीति में लिया है हिस्सा

दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं उबोलरत्ना

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
थाईलैंड की राजकुमारी लड़ेंगी प्रधानमंत्री पद का चुनाव, शाही परिवार से पहली बार किसी ने राजनीति में लिया है हिस्सा

उबोलरत्ना

थाईलैंड की एक राजनीतिक पार्टी ने शुक्रवार को राजकुमारी उबोलरत्ना महिदोल को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों के लिए शुक्रवार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग को सौंपने का आखिरी दिन है. 67 साल की राजकुमारी उबोलरत्ना राजकन्या थाई रक्सा चार्ट पार्टी की एकमात्र उम्मीदवार हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Tourism Day: दुनिया के 10 खूबसूरत देश, जहां आप जा सकते है बिना वीजा

वह दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की सबसे बड़ी संतान और वर्तमान राजा महा वजिरालोंगकोर्न की बहन हैं.

यह भी पढ़ें: थाईलैंड: गुफा से निकाले सभी बच्चों व कोच को अगले सप्ताह मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

Advertisment

 वह मादक पदार्थो के खिलाफ और धर्मार्थ, सामाजिक और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले अभियानों से भी जुड़ी हैं. बता दें कि थाईलैंड में 24 मार्च को चुनाव होने हैं. यह पहली बार है जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने थाईलैंड के चुनावों में भाग लिया है.

Source : IANS

International News उबोलरत्ना ubolratana थाईलैंड Thailand International
Advertisment
Advertisment