युगांडा में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने को हैं जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. युगांडा में 14 जनवरी को होने वाले चुनावों से महज दो दनि पहले ही वहां की सरकार ने वहां पर सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और ट्विटर को बैन कर दिया है. कंपाला में देश को एक जनसभा में संबोधित करते हुए वहां के मौजूदा राष्ट्रपति मुसेवेनी ने फेसबुक पर दंभी होने का आरोप लगाया है.
The President warns that if the social media channels like @Facebook and @Twitter are not being friendly and equitable to some of the Ugandans, then there is no reason as to why we should have them operate here. @OfwonoOpondo #M7Address pic.twitter.com/OOBioV3nGe
— Government of Uganda (@GovUganda) January 12, 2021
चुनावी सरगर्मियों के चलते मुसेवेनी के कुछ समर्थकों ने फेसबुक पर कुछ ऐसी टिप्पणियां कर दीं थी जिसकी वजह से फेसबुक ने उन समर्थकों के अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए थे. जिसके बाद मुसेवेनी ने एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने फेसबुक को घमंडी कहते हुए अपने देश से प्रतिबंधित कर दिया है. उन्होंने सत्ता विरोध में अपने कुछ समर्थकों के एकाउंट्स को फेसबुक द्वारा ब्लाक किये जाने के बाद कहा कि फेसबुक या ट्विटर को यह बिलकुल कहने का अधिकार नहीं है कि उनके देश में कौन अच्छा है और कौन बुरा है.
In response to the conduct by @Twitter and @Facebook' s decision to suspend and block government leaning user accounts, the President of Uganda @KagutaMuseveni said that there is no way anybody should come and decide for our country. @OfwonoOpondo pic.twitter.com/MFPqqj7Rba
— Government of Uganda (@GovUganda) January 12, 2021
दरअसल पिछले दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका में वैचारिक मुद्दों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें बैन करने के बाद दुनिया भर में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, युगांडा ने कुछ सरकारी प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन करने के बाद यह फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक युगांडा सरकार ने मंगलवार को युगांडा संचार आयोग (UCC) के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं को प्रोवाइड करवाने वालों और सोशल मीडिया एप्स और उनकी वेबसाइटस को बैन करने का आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ट्विटर और फेसबुक युगांडा के कुछ सरकार समर्थकों की आवाज दबाकर देश में होने वाले चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे.
Source : News Nation Bureau