एक डोज से कोरोना का होगा अंत, ब्रिटेन में जॉनसन के सिंगल शॉट को मिली मंजूरी

कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने शुक्रवार को फार्मा कंपनी जॉनसन&जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को अनुमति दे दी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
vaccination

ब्रिटेन में जॉनसन के सिंगल शॉट को मिली मंजूरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus ) को लेकर यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने शुक्रवार को फार्मा कंपनी जॉनसन&जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को अनुमति दे दी है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि इस फैसले से यूके के सफल कोविड वैक्सीनेशन अभियान को और भी मजबूती मिलेगी. हमारे पास अब 4 सुरक्षित वैक्सीन हैं, जिनके जरिए यूके की जनता का वैक्सीनेशन किया जाएगा. सरकार का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में सिंगल शॉट वैक्सीन की वजह से वैक्सीनेशन में बड़ा फर्क भी नजर आएगा.

ब्रिटेन की सरकार ने इस वैक्सीन के दो करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. पिछले दिनों अमेरिका में हुए ट्रायल के दौरान जॉनसन&जॉनसन की वैक्सीन को हल्के और गंभीर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में 72 प्रतिशत कारगर पाया गया था. अब तक ब्रिटेन ने 6.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज लगाए हैं. अधिकर वैक्सीन डोज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और फाइज़र की वैक्सीन के हैं. साथ ही मॉडर्ना की वैक्सीन को भी मंजूरी दी जा चुकी है.

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.7 करोड़ हुए, अब तक 34.6 लाख लोगों की मौत

पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.71 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 34.6 लाख लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण मामलों और मरने वालों की संख्या 167,112,793 और 3,469,530 हैं.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की क्रमश: संख्या 33,141,158 और 590,516 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 26,752,447 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले देशों मे ब्राजील (16,120,756), फ्रांस (5,667,330), तुर्की (5,194,010), रूस (4,952,412), यूके (4,480,760), इटली (4,194,672), जर्मनी (3,659,990), स्पेन (3,647,520), अर्जेंटीना (3,562,135) और कोलंबिया (3,249,433) हैं.

ब्राजील 449,858 लोगों की मौत के साथ इस महामारी से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत (303,720), मैक्सिको (220,493), ब्रिटेन (127,986), इटली (125,335), रूस (116,812) और फ्रांस (108,819) वे देश हैं, जहां अब तक 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Source : News Nation Bureau

COVID Vaccine britain UK Government Boris Johnosn uk vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment