ब्रिटेन सरकार का दावा- बिना किसी आधार के ईरान में हिरासत में लिए गए ब्रिटेन के राजदूत

मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह ‘दोराहे पर खड़ा है’ और उसे ‘परित्यक्त देश’ का दर्जा या फिर ‘बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम’ में से किसी एक को चुनना होगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
ब्रिटेन सरकार का दावा- बिना किसी आधार के ईरान में हिरासत में  लिए गए ब्रिटेन के राजदूत

ब्रिटेन के राजदूत को हिरासत में लिया गया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था. राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था. राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, ‘बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है.’

मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह ‘दोराहे पर खड़ा है’ और उसे ‘परित्यक्त देश’ का दर्जा या फिर ‘बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम’ में से किसी एक को चुनना होगा. मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को ‘उकसाने’ के मामले में हिरासत में लिया गया. ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ. ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को ‘अक्षम्य गलती’ बताया है. 

यह भी पढ़ें: समय से पहले भुगतान करने पर संयुक्त राष्ट्र ने भारत का आभार जताया

यूक्रेन के नेता ने फेसबुक पर लिखा, 'हम ईरान से दोषियों को कानून के दायरे में लाने की उम्मीद करते हैं.' साथ ही उन्होंने मुआवजे के भुगतान और अवशेष लौटाने की भी अपील की. ईरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसने अंजाने में यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स (यूआईए) के विमान को मार गिराया था. इसमें सवार सभी 176 लोग बुधवार को मारे गए थे. इससे कुछ ही वक्त पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी बलों की मौजूदगी वाले अड्डों पर मिसाइल दागे थे.

हसन रूहानी ने कहा कि तेहरान, 'अपनी इस अक्षम्य भूल पर अत्यंत खेद प्रकट करता है.” तेहरान ने विमान दुर्घटना की जांच के लिए अमेरिका, यूक्रेन, कनाडा और अन्य को आमंत्रित किया है. जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि तेहरान ने “सभी तस्वीरों, वीडियो और अन्य सामग्री” समेत पर्याप्त डेटा यूक्रेनी विशेषज्ञों को सौंप दिया है. उसने यह दिखाने के लिए ऐसा किया है कि जांच, “निष्पक्षता एवं तेजी से की जाएगी.'

यह भी पढ़ें: भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के दौरे का निमंत्रण नहीं मिला था: रूसी राजदूत

इसमें कहा गया, 'कार्य का राजनीतिक हिस्सा पूरा हो गया है.' कार्यालय ने मौके का मुआयना कर रहे विशेषज्ञों की तस्वीरें प्रकाशित की हैं. जांच का समन्वय कर रहे यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी देनीलोव ने कहा कि कीव के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि मिसाइल कहां की थी लेकिन यह मालूम हुआ कि यह “ईरानी धरती से दागी गई.'

Source : Bhasha

iran UK Government BRITAIN AMBASSDOR britain ambassador
Advertisment
Advertisment
Advertisment