भारत का बड़ा फैसला- ब्रिटेन से आने वालों के लिए इतने दिन का क्वारंटाइन जरूरी

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.37 हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 47.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.22 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

Advertisment

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.37 हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 47.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.22 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. वहीं, कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 10 ​दिनों क्वारंटाइन रहना जरूरी होगी. ब्रिटेन को लेकर भारत सरकार की ओर से लागू की गई नई नियमावली के अंतर्गत भारत आने के 8वें दिन भी ऐसे लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. जबकि वैक्सीनेटेड लोगों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी. ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर ये नियम चार अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं. 

आपको बता दें कि भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 26,727 नए कोविड-19 मामले और 277 मौतें दर्ज की गई हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार साझा किए गए हैं. नवीनतम संख्या के साथ, देश की कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर अब 4,48,339 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीच, सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में कुल 1,796 संक्रमणों के साथ गिरावट देखी गई, अब कुल सक्रिय मामले 2,75,224 हो गए है. भारत के कुल कोविड मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है. भारत में कुल सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है जो पिछले 196 दिनों में सबसे कम है। कोरोना महामारी से भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रोजाना ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में 28,246 रोगियों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,30,43,144 हो गई है. देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 15,20,899 परीक्षण किए गए। भारत में अब तक 57,04,77,338 संचयी परीक्षण किए हैं।पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 98 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.70 प्रतिशत 3 प्रतिशत से कम रही, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.76 प्रतिशत है.

Source : News Nation Bureau

UK Quarantine
Advertisment
Advertisment
Advertisment