Advertisment

Corona Virus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
UK PM Boris Johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से मिली छुट्टी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. बोरिस जॉनसन अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये जाने के बाद लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती किये गये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जान बचाने के लिये वह उनके आभारी हैं.

यह भी पढ़ेंःपंजाब-महाराष्ट्र के बाद CM अशोक गहलोत ने राजस्थान में modified लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, अपनी मेडिकल टीम की सलाह को मानते हुए प्रधानमंत्री फौरन ही काम पर नहीं लौटेंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने तक उनकी ओर से उनका कामकाज देखते रहेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) सेंट थॉमस में शानदार देखभाल के लिये हर किसी को धन्यवाद दिया. अपने पहले अपने सार्वजनिक बयान में 55 वर्षीय जॉनसन ने कहा कि ...जान बचाने के लिए मैं उनका आभारी हूं. जॉनसन को शनिवार को अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू)से बाहर लाया गया था. रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें सात दिन हो गए थे.

जॉनसन ने डॉक्टरों की निगरानी में कुछ दूर तक चहलकदमी भी की. कहा जाता है कि जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पत्र भेजे हैं. साइमंड्स उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं। जॉनसन को हजारों कार्ड भी मिल रहे हैं जिनमें उनके जल्द स्वथ्य होने की कामना की गई है.

उनके काम पर लौटने की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर भारतीय मूल की एवं ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण ब्रिटेन में 917 और लोगों की मौत हो गयी है और मृतकों की कुल संख्या 9,875 तक पहुंच गयी है.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता अलका लांबा के आपत्तिजनक ट्वीट पर योगेश्‍वर दत्‍त ने दिया ऐसा जवाब

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 80,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री की ओर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए ईस्टर संदेश में लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे घरों में ही रहने का आग्रह किया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि इस साल देश भर में चर्च बंद रहेंगे, और परिवार अलग-अलग दिन बिताएंगे, लेकिन घरों में रहकर आप एनएचएस की रक्षा कर रहे हैं और जान बचा रहे हैं.

covid-19 corona-virus coronavirus Boris Johnson UK PM
Advertisment
Advertisment