Advertisment

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रकाशित किया ब्रेक्सिट विदड्रॉल बिल, EU से 31 तक हो जाएंगे बाहर

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल वास्तव में बताता है कि प्रधानमंत्री जिस डील पर सहमत हुए हैं, उसे संसद में कैसे पेश किए जाने की उम्मीद है

author-image
Sushil Kumar
New Update
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रकाशित किया ब्रेक्सिट विदड्रॉल बिल, EU से 31 तक हो जाएंगे बाहर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट को लेकर आगे किसी भी प्रकार की देरी नहीं होने के इरादे से 110 पेज के ब्रेक्सिट विदड्रॉल एग्रीमेंट बिल प्रकाशित किया है. इस बिल का प्रकाशन हाउस ऑफ कॉमंस में मंगलवार को सांसदों की चर्चा से कुछ पहले किया गया. ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से 31 अक्टूबर तक बाहर हो जाना है. विदड्रॉल एग्रीमेंट के साथ अन्य 124 पेज का व्याख्यात्मक नोट था. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल वास्तव में बताता है कि प्रधानमंत्री जिस डील पर सहमत हुए हैं, उसे संसद में कैसे पेश किए जाने की उम्मीद है.

मंत्रियों ने जोर देकर कहा कि उनके पास विदड्रॉल एग्रीमेंट बिल को मंजूरी देने के लिए पर्याप्त संख्या बल है. अगर सांसद बिल का समर्थन करते हैं तो वे सरकार के 'प्रोग्राम मोशन' पर मतदान करेंगे. अगर 'प्रोग्राम मोशन' को मंजूरी मिलती है तो बिल कमेटी चरण में चला जाएगा. इस तरह से बुधवार को सांसदों के पास इसमें संशोधन करने का अवसर होगा.

Source : आईएएनएस

britain Brexit Britain PM UK New PM Boris Johnson Europian Union
Advertisment
Advertisment