ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने के “लंबे समय से अपेक्षित” कदम का स्वागत किया है.
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने कहा कि सुरक्षा परिषद का अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम है.
एफसीओ के एक प्रवक्ता ने कहा, “आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को सूचीबद्ध किया जाना बेहद स्वागतयोग्य और लंबे समय से अपेक्षित कदम था.”
प्रवक्ता ने कहा, “ब्रिटेन लगातार यह कदम उठाए जाने की मांग कर रहा था और सही नतीजे सुनिश्चित करने के लिए हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे. यह दक्षिण एशिया क्षेत्र की सुरक्षा और स्थायित्व के लिये एक सकारात्मक कदम है.”
Source : News Nation Bureau