Advertisment

यूक्रेन : राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में हास्य अभिनेता जेलेंस्की आगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में हास्य कलाकार वोलोदिमिर जेलेंस्की आगे चल रहे हैं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति पीटर पोरोशेंको दूसरे स्थान पर हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
यूक्रेन : राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में हास्य अभिनेता जेलेंस्की आगे

यूक्रेन में चुनाव (IANS)

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में हास्य कलाकार वोलोदिमिर जेलेंस्की आगे चल रहे हैं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति पीटर पोरोशेंको दूसरे स्थान पर हैं. एक्जिट पोल में यह नतीजा सामने आया है. जेलेंस्की के पास कोई पूर्व राजनीतिक अनुभव नहीं है.

यह भी पढ़ें ः नेपाल में तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल

बीबीसी ने सोमवार को बताया कि रविवार को एग्जिट पोल के अनुसार, जेलेंस्की को 30.4 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि पोरोशेंको को 17.8 फीसदी वोट मिले हैं. पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको को 14.2 फीसदी वोट मिले हैं. जेलेंस्की ने एग्जिट पोल आने के तुरंत बाद बीबीसी से कहा, "मैं बहुत खुश हूं लेकिन यह अंतिम नतीजा नहीं है."

यह भी पढ़ें ः सोहेल महमूद होंगे पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

पोरोशेंको (53) ने एक्जिट पोल के पूर्वानुमान में दूसरे स्थान पर आने को 'कड़ा सबक' कहा. इस बीच, आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि रविवार के चुनाव में चुनावी उल्लंघनों के सैकड़ों मामलों की जानकारी मिली, लेकिन विदेशी पर्यवेक्षकों ने कहा कि मतदान मुख्य तौर पर सुचारू रूप से संपन्न हुए मालूम पड़े. कुल 39 उम्मीदवार मैदान में थे.

Source : IANS

ukraine presidential election Kiev Volodymyr Jelensky President Peter Poroshenko former PM Yulia Timoshenko
Advertisment
Advertisment
Advertisment