Russia Ukraine crisis : रूस पिछले चार दिनों से यूक्रेन में तबाही मचा रहा है. रूसी सेना के हमले से यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल है. बाहरी लोग अपनी जान बचाकर यूक्रेन से निकल रहे हैं. इस युद्ध को लेकर यूएस समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. युद्ध के चौथे दिन यानी रविवार को रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव दिया है, लेकिन यूक्रेन ने बेलारूस में वार्ता से इनकार दिया है.
इसके बाद रूसी मीडिया ने दावा किया कि यूक्रेन बेलारूस में रूस से बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है. इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के दावे का खंडन करते हुए साफ कर दिया है कि बेलारूस में वार्ता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने जिम्मेदारी ली है. हम बिना किसी शर्त के बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ वार्ता करने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि जंग शुरू होने के बाद से रूस ने करीब अपने 4,300 सैनिक और 146 टैंक गवा दिए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस से उसकी सीट छीन ली जानी चाहिए.
Source : News Nation Bureau