रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद रूसी सेना तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है, तो इससे निपटने के लिए यूक्रेन भी तेजी से अपनी तैयारियां कर रहा है. यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने के प्रस्ताव को पास कर दिया है. इसके साथ ही यूक्रेन ने अपने नागरिकों से रूस छोड़कर यूक्रेन आने को कहा है. इसके साथ ही यूक्रेन ने अपनी रिजर्व आर्मी को भी एक्टिव कर दिया है.
यूक्रेन ने 30 दिनों के लिए लगाया आपातकाल
एएफपी ने यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने 30 दिनों के लिए आपातकाल को मंजूरी दे दी है. ये समय आगे 30 दिनों के लिए और भी बढ़ाा जा सकता है. वहीं, अपनी रिजर्व आर्मी को भी यूक्रेन ने मोबिलाइज होने के लिए कह दिया है. ऐसा रूस के साथ पूरी तरह से युद्ध का खतरा सामने आ जाने पर किया गया है. यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने इस बाबत भी मंजूरी दे दी है, जिसमें 18 से 60 वर्ष के सभी ऐसे लोग, जो रिजर्व फोर्स का हिस्सा हैं, वो गुरुवार से कीव में जुटने शुरू हो जाएं. रिजर्व फोर्स में शामिल होने वालों की सेना की सेवा एक साल की होगी.
Ukraine's security council has approved plans to declare a state of national emergency, in response to the growing threat of a Russian invasion, reports news agency AFP
— ANI (@ANI) February 23, 2022
#UPDATE The Ukrainian military issues order to mobilise reservists after Russia ordered its forces to prepare to secure rebel-held areas in the country's east.
"Reservists aged 18 to 60 will be called up... The call will start today. The maximum service life is one year" pic.twitter.com/kYMRDy2DuE
— AFP News Agency (@AFP) February 23, 2022
यूक्रेन ने रूस में रह रहे देशवासियों से की वापस लौटने की अपील
इसके अलावा यूक्रेन ने रूसी इलाकों में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वो जितनी जल्दी हो सके, रूस की जमीन छोड़ दें और अपने वतन लौट आएं, ताकि युद्ध की स्थिति में वो रुस में ही न फंस जाए. वहीं, रूस ने कीव स्थित अपने दूतावास के सभी कर्मचारियों को यूक्रेन छोड़ने का हुक्म दो दिन पहले दिया था, उसपर अमल शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कीव स्थित रूसी दूतावास लगभग पूरी तरह से खाली होने वाला है. रूसी राजनयिक अपना सामान लेकर रूस लौट रहे हैं.
#BREAKING Russia begins evacuating diplomatic staff from Ukraine: news agencies pic.twitter.com/DJs6L3z0gR
— AFP News Agency (@AFP) February 23, 2022
बता दें कि रूस ने यूक्रेन के हिंसाग्रस्त दो इलाकों को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देते हुए मित्र राष्ट्र का दर्जा दिया है और उन दोनों इलाकों की रक्षा के लिए रूसी सेना को हुक्म दिया है कि रूसी सेना अब अपनी सरजमीं पार कर इन दोनों मित्र देशों की जमीन की रक्षा करे और किसी भी बाहर खतरे से बलपूर्वक इलाकों की रक्षा करे. इसकी मंजूरी रूसी संसद से भी मिल गई है.
HIGHLIGHTS
- चरम पर पहुंचा रूस-यूक्रेन तनाव
- यूक्रेन ने रिजर्व आर्मी को बुलाया
- अपने नागरिकों से रूस छोड़ने की अपील
Source : News Nation Bureau