Advertisment

यूक्रेनी ने 7.7 मिलियन डॉलर के रूसी जहाज को डुबोने के लिए अपनाया ये तरीका

अपने देश यूक्रेन पर हमले से नाराज एक यूक्रेनी इंजीनियर ने रूसी कंपनी के 7.7 मिलियन डॉलर के शिप को डुबोने की कोशिश की. वह इस शिप को डुबोने के लिए इंजन रूम का वोल्ट खोल दिया था.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
ship

यूक्रेनी ने 7.7 मिलियन डॉलर के रूसी जहाज को डुबोने के लिए अपनाया ये तर( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अपने देश यूक्रेन पर हमले से नाराज एक यूक्रेनी इंजीनियर ने रूसी कंपनी के 7.7 मिलियन डॉलर के शिप को डुबोने की कोशिश की. वह इस शिप को डुबोने के लिए इंजन रूम का वोल्ट खोल दिया था. दरअसल, 55 वर्षीय टैरेस ओस्तापेंको यूक्रेन पर रूस के हमले का बदला लेने के लिए  रूसी हथियारों के निर्यात के लिए इस्तेमाल होने वाले 7.7 मिलियन डॉलर के इस जहाज को समुद्र में डुबो देना चाहते थे. जिस वक्त इस शख्स ने ये हरकत की उस वक्त यह 155 फीट लंबा नौका स्पेन के बंदरगाह पर खड़ा था. 

अपने किए पर नहीं है पछतावा

आरोप है कि इस दौरान यूक्रेनी इंजीनियर ने इंजन रूम का वोल्ट खोलकर नौका को डुबोने की कोशिश की. इसके बाद उसे स्पेनिश सिविल गार्ड ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,  जहां उसने अपने किए पर किसी तरह का पछतावा नहीं होने की बात कही. उसने कहा कि मेरे देश पर हो रहे हमले का वीडियो देखने के बाद उसने यह निश्चय किया कि वह इसका बदला लेने के लिए अपने रूसी मालिक के इस कीमती जहाज को डुबो देगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल रूसी हथियार को विदेशों में भेजने के लिए किया जाता है.  उसने कहा कि मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने कहा कि हां, मैंने नौका को डुबोने की कोशिश की  है और आगे भी करूंगा. उसने कहा कि उसका बॉस एक अपराधी है, जो हथियार बेचता है और इसी हथियार से यूक्रेन की जनता को मारा जा रहा है. गौरतलब है कि 156 फीट लंबा और खूबसूरत यह शिप अलेक्जेंडर मिंजीव (Alexander Mijeev) का है. वह रोसो बोरेन एक्सपोर्ट (Rosoboronexport) कंपनी के सीईओ है. यह कंपनी रूस के जहाज, टैंक और दूसरे युद्धक वाहन बनाने का काम करती है.  

ये भी पढ़ें. वार्ता के दौरान रूस ने यूक्रेन पर बरपाया कहर, इन दो शहरों का किया बुरा हाल

गौरतलब है कि शनिवार को युक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया था. इस दौरान कई नागरिक छेत्र को भी निशाना बनाने की बात सामने आई थी. इन्हीं हमले की तस्वीर देखने के बाद ओस्तापेंको गुस्से में था. लिहाजा, उसने इस हमले का बदला लेने और रूस को सबक सिखाने की ठान ली. इसी पर अमल करते हुए उसने जिस रूसी कंपनी में पिछले 10 साल से काम कर रहा था, उस कंपनी की नौका को डुबोने के लिए उसके इंजन का वाल्व खोल दिया था. वाल्व खोलने के बाद उसने अपने सहकर्मी को नौका छोड़ कर चले जाने को कहा. बताया जाता है कि उसकी इस हरकत से नौका के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. 

HIGHLIGHTS

  • हमले से नाराज इंजीनियर ने उठाया खोफनाक कदम
  • रूसी जहाज डुबोने के लिए खोल दिया इंजन का वाल्व
  • बॉस को बताया अपराधी, अपने फैसले को बताया सही
ukrainian sailor sinks russian boss’s $7.7 million luxury superyacht ukrainian sailor sinks russian boss’s sinks russian boss’s $7.7 million luxury superyacht ukrainian sailor sinks russian bossukrainian sailor sinks yacht ukrainian sailor$7.7 million lux
Advertisment
Advertisment