UN ने जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा पर जताई चिंता, शांति पर दिया जोर

'मुझे लगता है कि मूल बिंदु हमारी आशा है कि विभिन्न समुदाय एक साथ काम करेंगे और सरकार व सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कोई त्योहार की गतिविधियों सहित अपनी तमाम गतिविधियां शांतिपूर्ण ढंग से कर सकेंगे.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
UN

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस को उम्मीद है कि सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी धार्मिक समारोह शांतिपूर्ण ढंग से हों और सभी समुदाय मिलकर काम कर सकें. यह बात उनके उप प्रवक्ता फरहान हक ने कही. जोधपुर में ईद समारोह के दौरान हिंसा पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मूल बिंदु हमारी आशा है कि विभिन्न समुदाय एक साथ काम करेंगे और सरकार व सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कोई त्योहार की गतिविधियों सहित अपनी तमाम गतिविधियां शांतिपूर्ण ढंग से कर सकेंगे.'

झंडों के प्रदर्शन को लेकर हुई झड़प के बाद राजस्थान के जोधपुर शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक, जब भगवा झंडे को इस्लामिक झंडे से बदल दिया गया तो तनाव बढ़ गया. पुलिस ने कथित तौर पर झंडे को राष्ट्रीय तिरंगे से बदल दिया. रिपोर्टों के अनुसार समूहों द्वारा पथराव की घटनाएं हुईं और पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठी और आंसूगैस का इस्तेमाल किया.

गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भाईचारे और शांति का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम और भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की एक मार्मिक अपील करता हूं.'

HIGHLIGHTS

  • एक बार फिर भारत के अंदरूनी मामले में दखल
  • अब संयुक्त राष्ट्र ने जोधपुर हिंसा पर जताई चिंता
  • हर किसी त्य़ोहार को शांति-सद्भाव से मनाने पर जोर
United Nations UN संयुक्त राष्ट्र Concern जोधपुर हिंसा Jodhpur Violence जताई चिंता
Advertisment
Advertisment
Advertisment