संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया है. यूक्रेन के बुचा शहर में हत्याओं के बाद यह कदम उठाया गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक निकाय के प्रमुख मानवाधिकार संगठन से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार, 93 देशों ने रूस को UNHRC से बाहर करने के पक्ष में वोट किया. भारत और 58 देशों ने वोटिंग से परहेज किया. चीन और 24 देशों ने रूस को बाहर करने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया. गौरतलब है कि यूक्रेनी शहर बुचा से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद शहर में दर्जनों लोग मृत पाए गए. इसकी दुनिया भर में निंदा हुई है, लेकिन मॉस्को ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और खबरों को फर्जी करार दिया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नागरिकों की मौत में किसी भी भागीदारी से इनकार किया है. उन्होंने यू्क्रेनी अधिकारियों पर खबरों को 'गढ़ने' का आरोप लगाया है. अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों ने बुचा में रूस की ओर से किए गए इस नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, “जब आप देखते हैं कि बुचा में क्या हो रहा है, तो मुझे डर लगता है कि जो खुलासे हो रहे हैं कि पुतिन ने यूक्रेन में क्या किया है, वह मेरे लिए नरसंहार से कम नहीं हैं.” इस बीच बुचा के वीडियो सामने आने के बाद रूस पर और सख्त प्रतिबंधों की मांग जोर पकड़ने लगी है.