संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को मिस्र में हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने पर भी जोर दिया है।
दरअसल गुटेरेस रविवार को मिस्र में कॉप्टिक चर्चों पर हुए हमलों की बात कर रहे थे। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उनका साथ दिया। उन्होने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर सजा दी जानी चाहिए।
चर्चों पर हुए इन हमलों में कुल 45 लोग मारे गए थे जबकि घायलों की संख्या करीब 130 तक पहुंची थी। गुटेरेस ने इस दौरान पीड़ित परिवार, मिस्र के लोगों और सरकार के साथ गहरी सहानुभूति जताई है।
और पढ़ें: पाकिस्तान में कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा: वीडियो
महासचिव के प्रवक्ता के बयान के अनुसार 'वह गायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं साथ ही वह इस भयावह आतंकवादी घटना के दोषियों को सजा दिए जाने की भी उम्मीद करते हैं।'
और पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ रूस ने की युद्ध की तैयारी, सीरिया में तैनात किए क्रूज मिसाइल
Source : News Nation Bureau