पहले अमेरिका ने ड्रोन से हमला कर ईरान के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतारा, और अब कुछ दिन बाद ही ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिका के दो बेस पर हमला बोल दिया है. ईरानी मीडिया का दावा है कि इस हमले 80 लोगों की मौत हुई है. उधर अमेरिका ने अभी मौत के आंकड़ों को लेकर कोई बात नहीं कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, ऑल इज वेल! उन्होंने यह भी कहा कि जो भी करना है बाद में बताऊंगा.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को दी ये सलाह
दूसरी तरफ हमले के बाद ईरान की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा में यह हमला किया है. यह उस कायरतापूर्ण कार्रवाई का जवाब है, जिसमें हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाते हुए हमला किया गया था. हम युद्ध नहीं चाहते पर किसी भी आक्रमण के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे. जाहिर सी बात है अब अमेरिका ईरान के इस हमले के बाद चुप नहीं बैठेगा. दोनों देश आमने-सामने हैं तो आइए जान लेते हैं सेना, वायुसेना और नौसेना के मामले में कौन देश कितना ताकतवर है:
अमेरिकी सैन्य शक्ति
- ग्लोबल फायर पावर ने अमेरिका को सैन्य क्षमता के मामले में पूरी दुनिया में नंबर वन पर रखा है.
- अमेरिका के पास कुल 21 लाख 41 हजार 900 साने के जवान हैं.
- कुल एक्टिव सेना के जवानों की तादाद 12 लाख 81 हजार 900
- कुल रिजर्व सेने का जवानों की तादाद 8 लाख 60 हजार है.
वायु सेना
- कुल एयरक्राफ्ट- 13 हजार 398
- कुल फाईटर्स- 2 हजार 362
- कुल हेलीकॉप्टर- 5 हजार 760
थल सेना
- कुल कॉम्बैट टैंक- 6 हजार 287 (रैंक तीसरा)
- कुल आर्मर्ड पाइटिंग वेहिकल- 39 हजार 223
- कुल सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टीलरी- 992
- कुल टोड आर्टीलरी 864
- कुल रॉकेट प्रोजेक्टर- 1 हजार 56
नौसेना
- कुल नेवल एसेट- 415
- कुल एयरक्राफ्ट कैरियर- 24
- कुल फ्रीगेट- 22
- कुल डिस्ट्रायर- 68
- कुल कॉरवेटस- 15
- कुल सबमरीन- 68
- कुल पेट्रोल वेसेल- 13
ईरान की सैन्य क्षमता
- इरान के पास कुल 8 लाख 73 हजार सेना के जवान हैं.
- कुल एक्टिव सेना के जवानों की तादाद 5 लाख 23 हजार है.
- कुल रिजर्व सेना का जवानों की तादाद 3 लाख 50 हजार है.
वायु सेना
- कुल एयरक्राफ्ट- 509
- कुल फाईटर्स- 142
- कुल हेलीकॉप्टर- 126
थल सेना
- कुल कॉम्बैट टैंक- 1 हजार 634 (रैंक 18)
- कुल आर्मर्ड पाइटिंग वेहिकल- 2 हजार 345
- कुल सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टीलरी- 570
- कुल टोड आर्टीलरी 2,128
- कुल रॉकेट प्रोजेक्टर- 1 हजार 900
नौसेना
- कुल नेवल एसेट- 398
- कुल एयरक्राफ्ट कैरियर- 0
- कुल फ्रीगेट- 6
- कुल डिस्ट्रायर-0
- कुल कॉरवेटस- 3
- कुल सबमरीन- 34
- कुल पेट्रोल वेसेल- 88
Source : News Nation Bureau