Advertisment

COVID-19 से लड़ाई में गुतारेस ने भारत के नेतृत्व की सराहना की

गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 2,00,000 खुराक की भारत की पेशकश के लिए आभार प्रकट किया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Antonio Guetrres

कोरोना से जंग में भारत बनकर उभरा है विश्व नेता.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guetrres) ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नेतृत्व और वैश्विक बाजार में कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीकों की अत्यावश्यक आपूर्ति के प्रयासों के लिए भारत की प्रशंसा की. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी़ एस़ तिरुमूर्ति ने शनिवार को ट्वीट किया कि गुतारेस ने 17 फरवरी को लिखे पत्र में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 2,00,000 खुराक की भारत की पेशकश के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति व्यक्तिगत आभार प्रकट किया. तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का आभार जताया. उन्होंने बताया कि महासचिव ने कहा है, वैश्विक महामारी के खिलाफ प्रयासों में भारत एक वैश्विक नेता रहा है.

कोविड-19 से लड़ाई में भारत बना वैश्विक नेता
तिरुमूर्ति द्वारा ट्वीट किए गए पत्र के अंश के अनुसार, गुतारेस ने कहा कि 150 से अधिक देशों को अहम दवाइयां, नैदानिक किट, वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण मुहैया कराके भारत वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में वास्तव में एक वैश्विक नेता रहा है. गुतारेस ने कहा, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपातकाल में इस्तेमाल की सूची में शामिल करने के लिए हाल में जिन दो टीकों को मंजूरी दी गई है, उनमें से एक टीके को विकसित करने और उसके निर्माण में भारत के प्रयासों ने वैश्विक टीका बाजार में अति आवश्यक आपूर्ति मुहैया कराई है. मैं समान पहुंच सुनिश्चित करने वाले ‘कोवैक्स सुविधा’ को समर्थन देने एवं उसे मजबूत करने के लिए आपके प्रयासों की भी प्रशंसा करता हूं.' कोवैक्स कोविड-19 टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की वैश्विक पहल है.

यह भी पढ़ेंः असम में बोले पीएम मोदी- भारत के विकास का इंजन बन रहा नार्थ ईस्ट

पीस कीपिंग फोर्स को 2 लाख टीके
दुनिया का औषधालय कहे जाने वाले भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की दो लाख खुराक भेंट करने की घोषणा की है. इससे पहले महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा था, 'भारतीय प्रतिनिधिमंडल की इस भेंट की घोषणा के हम बेहद आभारी हैं. संयुक्त राष्ट्र का सहयोग विभाग टीकों को बांटने का काम करेगा.' भारत द्वारा टीके की दो लाख खुराकों को उपहार में देने का मतलब है कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के सभी शांतिरक्षकों को टीके की आवश्यक दोनों खुराकें लग पाएंगी. संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के अनुसार विश्व में अभी कुल 12 अभियानों में कुल 94,484 कर्मी तैनात हैं.

यह भी पढ़ेंः पुडुचेरी भी कांग्रेस के हाथ से गया, विश्वास मत में नाकाम रहे नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

121 देशों में सबसे ज्यादा सैनिक भारत के
संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना अभियानों में कुल 121 देशों के कर्मी तैनात है, जिनमें से सबसे अधिक सैनिक भारत के हैं. उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देशों के शत्रुता उन्मूलन पर प्रस्ताव 2532 (2020) के क्रियान्वयन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की डिजिटल खुली बहस के दौरान कहा था, 'मुश्किल परिस्थितियों में काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों को हम दो लाख खुराक उपहार स्वरूप देने की घोषणा करना चाहते हैं.' उन्होंने भगवत गीता का जिक्र करते हुए कहा था, 'हमेशा दूसरों का कल्याण की बात मन में रखकर अपना काम करो.'

यह भी पढ़ेंः सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड मामले में HC का नोटिस

150 देशों को कोविड जंग के जरूरी संसाधन दिए भारत ने
उन्होंने बैठक में कहा था कि भारत इसी दृष्टिकोण के साथ कोविड-19 चुनौती से निपट रहा है और उन्होंने परिषद से अपील की कि वह इस चुनौती के विभिन्न आयाम से निपटने के लिए मिलकर काम करे. जयशंकर ने परिषद को बताया था कि दुनिया का औषधालय भारत कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अग्रणी रहा है और उसने पहले ही 150 से अधिक देशों को अहम दवाइयां, नैदानिक किट, वेंटिलेटर और पीपीई मुहैया कराई हैं, जिनमें 80 देशों को अनुदान के तौर पर मदद दी गई. उन्होंने बताया था कि स्वदेश निर्मित एक टीके समेत दो टीकों के इस्तेमाल को पहले ही आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए अधिकृत किया जा चुका है. इसके अलावा कम से कम 30 टीके विकास के विभिन्न चरणों में है. उन्होंने बताया था कि भारत ‘टीका मैत्री’ की पहल के तहत दुनिया को टीके मुहैया करा रहा है और अपने मित्रों एवं साझेदारों को टीके सीधे भेज रहा है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने 150 देशों को दी दवाइयां, पीपीई किट और वेंटिलेटर
  • यूएन पीस कीपिंग फोर्स को भी भेंट की दो लाख खुराक
  • संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में सबसे ज्यादा भारतीय

Source : News Nation Bureau

INDIA covid-19 भारत corona-vaccine कोरोना वैक्सीन United Nations संयुक्त राष्ट्र Corona Epidemic कोरोना संक्रमण यूएन Ventilator UN Peace Keeping Force Antonio Guetrres एंतोनियो गुतारेस वेंटिलेटर PPE Kit पीपीई किट Vaccine Diplomacy शांति सेना
Advertisment
Advertisment